ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

दिल्ली: चिकनगुनिया से 3 की मौत, पीड़ितों की संख्या 1 हजार के पार

चिकनगुनिया से जूझ रही दिल्ली और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन दौरे में व्यस्त हैं.

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया का खौफ बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को गंगा राम अस्पताल में इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

सोमवार को चिकनगुनिया से एक 65 साल के शख्स की मौत हो गई. यूपी के रहने वाले आर. पांडे नाम के इस शख्स को इलाज के लिए गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह दिल्ली में फैले चिकनगुनिया से मौत का पहला मामला था.

‘इलाज के लिए देर से पहुंच रहे लोग’

चिकनगुनिया के बढ़ते मामले पर सवाल पूछे जाने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन का कहना है कि लोग इलाज के लिए देर से पहुंच रहे हैं जिससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है.

वह गोवा के दौरे पर थे.

वहीं पिछली बार हॅास्पिटलों में सरप्राइज विजिट करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव को लेकर पंजाब दौरे में व्यस्त हैं.

मौत पर सियासी बयानबाजी

चिकनगुनिया से हुई मौत के मामले पर जाने-माने जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि- “पांच साल मे पहली बार मलेरिया दिल्ली में तेजी से फैल रहा है. पहली बार चिकनगुनिया से किसी शख्स की मौत हुई है. सरकार गोवा, पंजाब और यूपी जीतने में लगी हुई है.”

इसपर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया और कहा कि- “दो शब्द अपने मालिक के बारे में भी बोल दो जो दुनिया जीतने चले हैं.”

तेजी से बढ़ रहे मामले

राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया के मामले इस मौसम में तेजी से बढ़कर 1,000 से अधिक पहुंच गए हैं. पिछले एक सप्ताह में चिकनगुनिया के मामले में करीब 90 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

सोमवार को जारी नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 सितंबर तक इस मच्छर जनित बीमारी के 1,057 मामले दर्ज किए गए हैं. चिकनगुनिया को आमतौर पर गैर जानलेवा माना जाता है. लेकिन बच्चों और उम्रदराज लोगों पर इसका प्रभाव खतरनाक भी हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×