ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

क्‍या आप भी आकर्षक और हैंडसम दिखना चाहते हैं?

सही देख-रेख से लड़के भी सर्दि‍यों में अपनी स्किन को हेल्दी रख सकते हैं

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लड़कियों की तरह लड़कों के लिए भी बालों, स्किन और पैरों का खयाल रखना जरूरी है. चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना भी जरूरी है, ताकि स्किन ड्राई न हो.

'मैग्नीफिक' की को-फाउंडर दीपाली माथुर ने इस बारे में कुछ सुझाव दिए हैं, जो इस तरह हैं.

हर तरह की स्किन को देखभाल की जरूरत होती है. यह आपको आपकी वास्तविक उम्र से 20 साल तक कम उम्र का और जवां दिखा सकता है. अच्छे सैलून के ब्यूटी स्पेशलिस्ट आपको आपकी स्किन के अनुसार अच्छे प्रोडेक्टस के बारे में बता सकते हैं.

1.अच्छी तरह से सही शेप में कटे हुए बाल आपकी पर्सनालिटी और एक्ट्रेटिव बना देते हैं. अपने बालों के स्टाइल के अनुरूप हर 2-4 हफ्ते पर सैलून जरूर जाएं और हर दो दिन पर बाल धोएं. बालों की सही देखभाल के बारे में आप हेयर एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकते हैं.

2. भौंहों के बिना शायद ही कोई अच्छा दिख सकता हो. लड़कों के भौं मोटे, घने और सही आकार में होने चाहिए.

3. लड़कों को चेहरे की स्किन को ड्राई बनाने वाले नॉर्मल साबुन के बजाय अच्छी कंपनी का फेसवाश या फेस क्लींजर यूज करना चाहिए, जिससे स्किन सॉफ्ट रहे. स्किन में नमी बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर भी लगाएं.

4. शेविंग भी आपको एक्ट्रेटिव लुक देता है. अपने चेहरे के शेप और पर्सनालिटी के हिसाब से दाढ़ी या क्लीन शेव लुक रखें. आप सैलून जाकर एक्सपर्ट से भी इस बारे में सलाह ले सकते हैं.

5. हेल्थी रहने के लिए हाथ व पैरों के नाखूनों को काटना और उन्हें साफ रखना भी जरूरी है. हाथ व पैरों की स्किन को मुलायम रखने के लिए उन पर क्रीम भी लगाएं. कम से कम हर तीन महीने में पैडीक्योर जरूर कराएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×