ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर सफेद बाल कुछ कहता है...और ये अच्छी खबर नहीं

बालों के सफेद होने के पीछे दिल का कमजोर होना है- नई रिसर्च

Updated
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुरुषों के बाल अगर कम उम्र में सफेद होने लगते हैं तो ये अच्छी खबर नहीं है. नई रिसर्च में पता चला है कि बाल आपकी उम्र का आईना हैं, बाल अगर सफेद हो रहे हैं तो इसका सीधा कनेक्शन आपकी दिल के उम्र से हो सकती है. आपकी असली उम्र तो कम हो सकती है लेकिन आपके दिल की हालत अगर ठीक नहीं है तो आपके बाल सफेद होने लगते हैं.

मिस्र के काहिरा विश्वविद्यालय के कार्डियोलॉजिस्ट ईरीनी सैमुअल ने बताया, “हमारे शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि वास्तविक उम्र कम होने के बावजूद बालों में सफेदी व्यक्ति की जैविक उम्र को बयां करती है और यह हृदय रोग की चेतावनी का संकेत हो सकता है. जिन लोगों का उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लगते हैं, उन्हें हृदय रोग का खतरा हो सकता है.”

एथेरोस्केलेरोसिस का निर्माण धमनियों के अंदर की वसा सामग्री से होती है और बालों में सफेदी के लिए भी यही जिम्मेदार है. दोनों का कारण बिगड़ा हुआ डीएनए, ऑक्सीडेटिव तनाव, सूजन, हार्मोन में बदलाव और कार्यात्मक कोशिकाओं की तन्यता है. एथेरोस्केलेरोसिस और बालों की सफेदी एक जैसी जैविक प्रक्रियाओं से होती है और उम्र बढ़ने के साथ ही दोनों में बढ़ोतरी होती है.

यह शोध स्पेन के मालागा में 6 से 8 अप्रैल तक यूरोपीयन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी (ईएपीसी) की सालाना कांग्रेस यूरोप्रिवेंट 2017 में प्रस्तुत किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें