ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश में 23 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

मप्र में 23 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल, 8 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के कारण रोकी गई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य में लगभग 23 हजार शिक्षकों के पद भरे जाना है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा रोजगार प्रभावित हुआ है। दूसरी लहर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स, कर्मकार मंडल के श्रमिकों, किसानों के खाते में सहायता राशि डाली गई है। प्रदेश सरकार रोजगार के अधिक से अधिक अवसर बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्व-रोजगार योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसायियों को बिना ब्याज का 10 हजार रुपए का ऋण सरकार अपनी गारंटी पर उपलब्ध कराती रहेगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रदेश में 22 हजार 670 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जो रुक गई थी, उसे पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों, नसिर्ंग स्टाफ तथा पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएसएन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×