ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइडिया सेलुलर को 962 करोड़ रुपये का घाटा

आइडिया सेलुलर को 962 करोड़ रुपये का घाटा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में आइडिया सेलुलर को 962.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने शनिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में उसे कुल 1,284.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी को कुल 6,137.3 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

बयान में कहा गया है कि भारतीय मोबाइल उद्योग में कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी है, साथ ही नियामकीय नियम भी प्रतिकूल हैं। नए 4जी ऑपरेटरों द्वारा ग्राहकों को भारी छूट देने से कंपनियों का मुनाफा प्रभावित हुआ है।

कंपनी ने कहा कि तीव्र प्रतिस्पर्धा के कारण कुल ग्राहक से मिलने वाला औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में 114 रुपये था, वह घटकर चौथी तिमाही में 105 रुपये हो गया है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×