ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईसीसी का मेल मिलने पर बहुत खुशी हुई : डोनाल्ड

आईसीसी का मेल मिलने पर बहुत खुशी हुई : डोनाल्ड

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 लंदन, 19 जुलाई (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत हैरानी हुई कि उन्हें आईसीसी हाल अॉफ फेम में शामिल किया गया है।

  डोनाल्ड ने माना कि आईसीसी की ओर से ई-मेल आने पर वह बहुत खुश हुए थे।

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी कैथरीन फिट्जपैट्रिक के साथ डोनाल्ड को हाल ऑफ फेम में जगह दी गई है।

आईसीसी ने डोनाल्ड के हवाले से बताया, "सबसे ज्यादा हैरानी तब होती है जब आप इस तरह का ई-मेल खेलते हैं जो कहता है-मुबारक हो डोनाल्ड, आपको आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। इससे आपको बहुत खुशी होती है क्योंकि यह एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है और इसे आप हल्के में नहीं ले सकते। मैं इस सम्मान के लिए आईसीसी को धन्यवाद देता हूं।"

डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 330 टेस्ट और 272 वनडे विकेट लिए हैं। उन्हें 'व्हाइट लाइटनिंग' के नाम से जाना जाता था।

उन्होंने कहा, "यह आपको शुरुआती दिनों को याद दिलाता है। आपने बचपन से जो भी किया वो सब चीजें याद आने लगती है। कई सारे लोग जिन्हें मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने एक मेंटोर और कोच के रूप में मुझे प्रभावित किया है।"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×