ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब भाजपा शासित असम ने किया वाहनों से कर घटाने का विरोध

अब भाजपा शासित असम ने किया वाहनों से कर घटाने का विरोध

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल द्वारा वाहन क्षेत्र पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने के विरोध के एक दिन बाद असम ने भी इसका विरोध किया है और कहा है कि कर में कटौती से खास लाभ नहीं होगा और थोड़े समय बाद ही उनका फायदा समाप्त हो जाएगा।

आईएएनएस से एक्सक्लूसिव रूप से बात करते हुए असम के वित्तमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वाहनों पर कर की दरों से कटौती से राज्यों और केंद्र दोनों के ही राजस्व पर असर पड़ेगा।

सरमा ने कहा, "अगर केंद्र के राजस्व में कमी आती है, तो उसका असर राज्यों के भी राजस्व पर पड़ेगा। इसलिए हमें देखना होगा कि इससे क्या फायदा मिलेगा। राजस्व से समझौता करने से हमेशा उत्पादन को बढ़ावा नहीं मिलता है।"

असम के वित्तमंत्री ने कहा कि दरों में कटौती के किसी भी प्रस्ताव को सही तरीके से आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि असम ने किसी प्रकार की कटौती का प्रस्ताव नहीं भेजा है।

देश में वाहनों की बिक्री दो दशकों के निचले स्तर पर आ गई है और वाहन निर्माताओं ने सरकार से कर में कमी करने की गुहार लगाई है। कई वाहन निर्माताओं का कहना है कि वित्तमंत्री सीतारमण में सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए हाल में जो कदम उठाए थे, उससे कोई फायदा नहीं मिला है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×