ADVERTISEMENTREMOVE AD

Agnipath Protests: हरियाणा के महेंद्रगढ़, झज्जर में कोचिंग सेंटर बंद करने का आदेश

सरकार ने इस योजना का बचाव करते हुए इसे परिवर्तनकारी कहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा सरकार ने सोमवार को अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना का विरोध तेज होने के साथ ही महेंद्रगढ़ और झज्जर जिलों में सभी निजी कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया।

झज्जर के उपायुक्त शक्ति सिंह ने अगले आदेश तक सभी निजी कोचिंग सेंटरों और अकादमियों को बंद करने का आदेश दिया और जिले में धारा 144 लागू कर दी।

अधिकारियों को सरकारी योजना के विरोध में युवाओं को भड़काने में निजी रोजगार और कोचिंग सेंटरों की भूमिका पर संदेह है।

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी निजी कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है।

केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ आंदोलन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा के कुछ हिस्सों में सड़कों को अवरुद्ध कर दिया, जो कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के करीब है। किसान संगठन और खाप पंचायतें (सामुदायिक अदालतें) भी आंदोलन में शामिल हुईं।

विरोध प्रदर्शन बड़े पैमाने पर रोहतक, झज्जर, नारनौल, फरीदाबाद, रेवाड़ी, चरखी दादरी और गुरुग्राम जिलों से किए गए थे।

सरकार ने इस योजना का बचाव करते हुए इसे परिवर्तनकारी कहा है।

--आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×