ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान में हवाई हमले 50 आतंकी मारे गए

अफगान हवाई हमले में 50 आतंकी ढेर

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

काबुल, 8 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में सरकारी बलों द्वारा किए गए हवाई हमलों में तालिबान के प्रति वफादार कम से कम 50 आतंकवादी मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद हलीम फेडाई ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मारे गए आतंकियों में से कई विदेशी भी रहे हैं।

गर्वनर ने पुष्टि की कि अफगान वायु सेना ने रविवार देर रात जरमत, मिजार्का और अहमदाबाद जिलों में तालिबान समर्थक आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमलों की शुरूआत की। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि रविवार को मिर्जाका जिले के कल्किन इलाके में तालिबान के कुछ लड़ाकों द्वारा एक चौकी पर धावा बोलने के बाद सरकार समर्थक पांच मिलिशिया लापता हो गए हैं।

इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कल्किन क्षेत्र में हुई लड़ाई में एक दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और आतंकवादियों ने कुछ सरकार समर्थक मिलिशियामेन को भी अपने कब्जे में कर लिया।

फेडाई ने फिलहाल अधिकारी के इस बयान को खारिज कर दिया।

तालिबान संगठन ने अभी तक इन रिपोटरें पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

1 मई को अफगानिस्तान में अमेरिका और अन्य नाटो सैनिकों की आधिकारिक वापसी के बाद से तालिबान ने प्रांतीय राजधानियों, जिलों, ठिकानों और चौकियों पर हमले तेज कर दिए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में दसियों हजार अफगान विस्थापित हुए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय सैनिकों की वापसी 11 सितंबर तक पूरी होनी है।

--आईएएनएस

एएसएन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×