ADVERTISEMENTREMOVE AD

इतिहास के पन्नों में पृथ्वीराज चौहान का सिर्फ एक पैराग्राफ होने से दुखी हैं अक्षय कुमार

अक्षय ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इस बारे में विस्तार से बताया

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जो अपनी आने वाली बायोग्राफिकल पीरियड फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, अक्षय ने कहा है कि वो चाहते हैं कि पृथ्वीराज चौहान की कहानी युवा पीढ़ी तक पहुंचे क्योंकि ऐसे महान योद्धा के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

अक्षय ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा- मैं इंडस्ट्री में तीस साल से काम कर रहा हूं और मुझे कहना होगा कि मैंने अपने तीन दशकों के करियर में इस पैमाने की ऐतिहासिक फिल्म नहीं देखी है। मुझे इसके बाद उपलब्धि की भावना महसूस हुई। ऐसे महान व्यक्ति का किरदार निभाते हुए मैं अपने निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी और निर्माता आदित्य चोपड़ा को धन्यवाद देना चाहता हूं।

उन्होंने आगे बताया कि कैसे उन्हें एक किताब के माध्यम से पटकथा के दायरे से परे शीर्षक चरित्र का पता चला, जब हम फिल्म की यात्रा शुरू करने वाले थे, तो निर्देशक ने मुझे पृथ्वीराज चौहान पर एक किताब दी। उस किताब को पढ़ने के बाद मुझे एहसास हुआ कि पृथ्वीराज चौहान कितने महान योद्धा हैं।

अभिनेता ने कहा- यह दुखद है कि आज इतिहास की किताबों में पृथ्वीराज चौहान पर सिर्फ एक पैराग्राफ है। हर बच्चे को पता होना चाहिए कि पृथ्वीराज कौन है और उसकी बहादुरी के कार्य क्या हैं।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें