ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज खुले, उपस्थिति 98 प्रतिशत: सरकार

जम्मू कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज खुले, उपस्थिति 98 प्रतिशत: सरकार

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने बुधवार को संसद को बताया कि जम्मू कश्मीर में सभी स्कूल एवं कॉलेज अब खुल गये हैं और इन संस्थानों में छात्रों की 98 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति है।

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी दावा किया कि सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र ‘‘पूर्णत: परिचालनरत’’ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर सरकार ने जानकारी दी है कि शुरुआती प्रतिबंध के बाद सभी स्कूल एवं कॉलेज अब खुल गये हैं।’’

रेड्डी ने कहा, ‘‘वर्तमान में, 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं तथा छात्रों की 98 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति है।’’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि घाटी में छात्रों की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं लगायी गयी है।

मंत्री ने कहा, ‘‘इसके अलावा, सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्र खुले हुए हैं तथा सभी संबंधित चिकित्सा सेवा पूरी तरह से परिचालनरत हैं।’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×