ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका: मेट्रो बस स्टेशन के पास फायरिंग, पेंटागन ने लॉकडाउन हटाया

पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी, जिसने शूटिंग इवेंट के बाद लॉकडाउन के लिए अलर्ट भेजा

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वाशिंगटन, 4 अगस्त (आईएएनएस)। पेंटागन ने मंगलवार सुबह इमारत के बाहर मेट्रो बस प्लेटफॉर्म के पास कई गोलियां चलने के करीब डेढ़ घंटे बाद लॉकडाउन हटा लिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी, जिसने शूटिंग इवेंट के बाद लॉकडाउन के लिए अलर्ट भेजा, ने दोपहर के समय कहा कि सुविधा फिर से खुल गई और घटना स्थल सुरक्षित है।

एजेंसी के अधिकारी ने पोलिटिको को बताया कि बंदूकधारी को पेंटागन के एक पुलिस अधिकारी ने गोली मारी और वह पेंटागन की इमारत के अंदर नहीं जा पाया था। एक अन्य अधिकारी घायल हो गया और उसे अस्पताल भेजा गया।

एजेंसी ने ट्विटर पर कहा कि, पेंटागन ने लॉकडाउन हटा लिया है और फिर से खोल दिया है। हम अनुरोध करते हैं कि हर कोई मेट्रो रेल प्रवेश द्वार और बस प्लेटफार्म क्षेत्र से दूर रहें।

वाशिंगटन मेट्रोपॉलिटन एरिया ट्रांजिट अथॉरिटी ने कहा कि, जांच के कारण ट्रेनें और बसें ट्रांजिट सेंटर पर अपने स्टॉप को बायपास कर रही हैं।

मेट्रो बस प्लेटफॉर्म, पेंटागन का एक प्रमुख प्रवेश द्वार है । इसे मार्च 2020 में बंद कर दिया गया था जब एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म पर चाकू मार दिया गया और घंटों बाद फिर से खोल दिया गया था।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×