ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका ने साइबर चोरी के अपराध में ईरानी नागरिकों, संस्था पर प्रतिबंध लगाया

अमेरिका ने साइबर चोरी के अपराध में ईरानी नागरिकों, संस्था पर प्रतिबंध लगाया

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाशिंगटन, 24 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिका ने शुक्रवार को ईरान के 10 लोगों और एक ईरानी संगठन पर पाबंदी लगा दी। ये सभी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) से संबद्ध हैं। इन पर सैंकड़ों विश्वविद्यालयों, निजी कंपनियों और सरकारी संस्थाओं के डेटा चोरी का आरोप है।

अमेरिकी सरकार के राजस्व एवं न्याय विभाग ने शुक्रवार को साइबर हमले के संदिग्धों पर जुर्माना भी लगाया है। इन पर विश्वविद्यालयों, अमेरिकी और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और निजी कंपनियों का 31.5 टेराबाइट डेटा चुराने का आरोप है।

एफे की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक, इन प्रतिबंधों के तहत सभी संदिग्धों की अमेरिकी अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी संपत्तियों को भी फ्रीज कर दिया गया है और किसी भी अमेरिकी नागरिक के साथ किसी भी तरह के कारोबार पर पाबंदी लगा दी गई है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें