ADVERTISEMENTREMOVE AD

'अरण्य' असाधारण फिल्म : राणा दग्गुबती

'अरण्य' असाधारण फिल्म : राणा दग्गुबती

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 चेन्नई, 19 फरवरी (आईएएनएस)| आगामी फिल्म 'अरण्य' की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता राणा दग्गुबती का कहना है कि यह फिल्म असाधारण है। तीन भाषाओं वाली इस फिल्म में एक महावत और उसके हाथी की कहानी दिखाई जाएगी।

  यह फिल्म हिंदी में 'हाथी मेरे साथी' और तमिल में 'कादन' के नाम से रिलीज होगी।

राणा ने कहा, "यह एक असाधारण फिल्म है और साथ ही इसका किरदार भी असाधारण है।"

इस फिल्म की शूटिंग दो अलग देशों में की गई है। भारत के महाबलेश्वर और मुंबई के साथ ही थाईलैंड के वन क्षेत्रों में इसकी शूटिंग हुई है। 145 क्रू और कास्ट के सदस्यों के साथ फिल्म की शूटिंग 250 दिनों में पूरी की गई है।

तीनों फिल्मों में राणा प्रमुख भूमिका में हैं। वहीं इसके हिंदी वर्जन में राणा के बराबर वाली भूमिका में पुलिकत सम्राट और विष्णु विशाल 'कादन' और 'अरण्य' में राणा के बराबर वाली भूमिका निभाएंगे।

वहीं तीनों भाषा में श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन ही अभिनेत्रियों की भूमिका निभा रही हैं।

फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज होगी।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×