ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जिट पोल पर जेटली के बोल- नतीजे भी एग्जिट पोल जैसे ही होंगे

इन एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के दोबारा सत्ता में आने का अनुमान जताया गया है.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उम्मीद जतायी कि 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल में दिखाए जा रहे अनुमान जैसे ही होंगे. इन एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के दोबारा सत्ता में आने का अनुमान जताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इन एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के दोबारा सत्ता में आने का अनुमान जताया गया है.

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम को जारी ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाता दिख रहा है। लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपा नीत गठबंधन को 272 के जादुई आंकड़े को पार करता दिखाया गया है। जेटली ने अपने ब्लाग ‘एग्जिट पोल का संदेश’ में कहा, ‘‘ हममें से कई एग्जिट पोल की सत्यता और उसके सटीक होने को लेकर तकरार कर सकते हैं । लेकिन वास्तविकता यह है कि विभिन्न एग्जिट पोल में एक समान संदेश है और परिणाम भी मोटे तौर पर इसी संदेश के अनुरूप होंगे । ’’

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में ईवीएम का कोई योगदान नहीं होता है और ऐसे में अगर आम चुनाव का वास्तविक परिणाम भी अगर एग्जिट पोल के अनुरूप रहता है तब विपक्ष द्वारा उठाये गए फर्जी ईवीएम मुद्दे का भी अस्तित्व नहीं रह जायेगा ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर एग्जिट पोल 2014 के चुनाव परिणाम की तरह होते हैं तब यह स्पष्ट हो जायेगा कि भारतीय लोकतंत्र काफी परिपक्व हो गया है । मतदाता अपनी पसंद चुनने से पहले राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि मानते हैं । जब अच्छे विचार रखने वाले लोग समान विचार के साथ एक ही दिशा में वोट करते हैं तब यह लहर पैदा करता है ।

कांग्रेस का उल्लेख करते हुए जेटली ने कहा कि गांधी परिवार ग्रैंड ओल्ड पार्टी के लिये बोझ बन गया है। कांग्रेस में प्रथम परिवार अब पूंजी नहीं बल्कि बोझ बन गया है ।

उन्होंने कहा कि मतदाता अब प्रतिद्वन्द्वियों के गठबंधन पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं ।

जेटली ने कहा कि जाति आधारित गठबंधन अब मान्य नहीं है और अब लोग फर्जी मुद्दे पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं ।

(भाषा)

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×