ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में फिनलैंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का गठन

भारत में फिनलैंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का गठन

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत, फिनलैंड व्यापार संबंधों को बढ़ाने तथा दोनों देशों के बीच कारोबार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली में फिनलैंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना की गई है।

फिनलैंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस चैंबर की स्थापना भारत में काम कर रहे फिनलैंड के व्यवसायी समुदाय के लिए एक संगठन के रूप में की गई है और इस चैंबर का सदस्य बनने के लिए (कॉर्पोरेट और गैर-कॉर्पोरेट दोनों के लिए) योग्यता मानदंड का निर्धारण किया जा रहा है।

भारत में कोन के प्रबंध निदेशक और फिनलैंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के निदेशक मंडल के सदस्य अमित गोसैन ने बताया, फिनलैंड में कुछ विश्वस्तरीय नवाचार हैं, जो अभी तक भारत में प्रसिद्ध नहीं है। हम भारत में अपनी दृश्यता में वृद्धि करना चाहते हैं, साथ ही भारतीय कंपनियों को फिनलैंड में निवेश का अवसर प्रदान करना चाहते हैं।

गोसैन के अलावा चैंबर के निदेशक मंडल में फोर्टम, वार्टसिला और नोकिया के निदेशक शामिल हैं।

भारत में फिनलैंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के निदेशक मंडल के सदस्यों ने कहा, भारत में फिनलैंड चैंबर ऑफ कॉमर्स भारत और फिनलैंड के बीच उद्योग की आवाज के रूप में काम करेगा तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और वाणिज्यिक और औद्योगिक संबंधों, व्यापार, निवेश, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देगा।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें