ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल, इंदौर के आसाराम चौराहों के नाम बदले जाएं : आप

भोपाल, इंदौर के आसाराम चौराहों के नाम बदले जाएं : आप

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल 25 अप्रैल (आईएएनएस)| दुष्कर्म के आरोप में सजा सुनाए जाने के बाद आसाराम बापू के खिलाफ विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) ने राजधानी भोपाल और इंदौर के उन चौराहों के नाम बदलने की मांग की है, जो आसाराम बापू के नाम पर हैं। आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, भोपाल और इंदौर में दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिए गए कथित संत आसाराम के नाम पर चौराहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि दुष्कर्म के मामले में सजा हो जाने पर आसाराम चौराहे के नाम तुरंत बदल दे।

उन्होंने कहा, चौराहों और सड़कों का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया जाता है, जिनसे आने वाली पीढ़ियां सीख ले सकें और उनकी शिक्षाओं से अपने जीवन को बेहतर बना सकें। ऐसे में आसाराम के नाम पर चौराहों का नामकरण देश की संस्कृति को नीचा दिखाने वाला है, लिहाजा ऐसे स्थानों का नाम तुरंत बदला जाना चाहिए।

भोपाल में अयोध्या बाईपास पर गांधी नगर मुख्य सड़क पर और इंदौर में आईटी पार्क के करीब एक चौराहे का नाम कथित संत के नाम पर है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने तुरंत अगर इन चौराहों के नाम को नहीं बदला तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×