ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में बस और ऑटो की टक्कर, 8 की मौत

बिहार में बस और ऑटो की टक्कर, 8 की मौत

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 औरंगाबाद (बिहार), 18 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक और ऑटो की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात से आठ यात्री जख्मी बताए जा रहे हैं।

 पुलिस के मुताबिक, बिजुलिया गांव के कुछ लोग एक ऑटो (टेम्पो) पर सवार होकर रफीगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान कियाखाप गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के समीप रफीगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान चार अन्य लोगों की मौत हो गई।

रफीगंज के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने आईएएनएस को बताया कि कुछ मृतकों की पहचान हुई है, लेकिन अधिकांश मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि घायलों में दो लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें