ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवादित बयान पर प्रज्ञा ठाकुर ने दिया चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल, 22 अप्रैल :भाषा: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा भारती को दिये गये कारण बताओ नोटिस पर साध्वी के उत्तर को सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के साथ आगे की कार्रवाई के लिये चुनाव आयोग को भेज दिया है।

26 नवंबर 2008 के मुम्बई आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे पर दिये गये साध्वी के कथित विवादित बयान का स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने साध्वी को नोटिस जारी किया था। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि निर्वाचन आयोग ने 26 नवंबर के मुम्बई आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के बारे में दिये गये विवादित बयान पर भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को शनिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस मामले में साध्वी ने अपना उत्तर सौंप दिया है। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी अपनी रिपोर्ट दे दी है। हमने आगे की कार्रवाई के लिये इसे निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद को गिराने के संबंध में दिये गये एक अन्य बयान पर आयोग के नोटिस का साध्वी ने अब तक अपना उत्तर नहीं दिया है। 29 सितम्बर, 2008 को मालेगांव में हुये बम धमाकों के मामले में प्रज्ञा आरोपी हैं और तकरीबन 9 साल जेल में रहीं हैं। इस बहुचर्चित मामले में वह इन दिनों जमानत पर चल रही हैं। भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बृहस्पतिवार शाम को प्रज्ञा ने मुम्बई एटीएस के तत्कालीन प्रमुख हेमंत करकरे पर जेल में उन्हें यातना देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने करकरे का सर्वनाश होने का श्राप दिया था और इसके सवा माह बाद आतंकवादियों ने उन्हें मार दिया। हालांकि, इस बयान के एक दिन बाद चारों तरफ से आलोचना होने के बाद प्रज्ञा ने अपना बयान वापस ले लिया था और माफी भी मांग ली थी।भाषा दिलीप दिलीपदिलीप2204 2237 भोपालनननन.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×