ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब मोबाइल ऐप पर फ्री बुक्स उपलब्ध कराएगी सरकार

मोबाइल ऐप ‘स्वयं’ पर दस भाषाओं में 500 से अधिक कोर्स मुफ्त उपलब्ध कराएगी सरकार.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिक्षा को और आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने मोबाइल ऐप के जरिए ओपन लर्निंग के तहत पढ़ाई करने वालों को मुफ्त में शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराने का फैसला किया है.

केंद्र सरकार इस साल ‘स्वयं’ नामक मोबाइल ऐप के जरिए ओपन लर्निंग से पढ़ने वाले छात्रों को दस भाषाओं में 500 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध करवाएगी.

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के

ओपन लर्निंग को तकनीक से जोड़ते हुए केंद्र सरकार ने इस साल ‘स्वंय’ मोबाइल ऐप के जरिए छात्रों को 500 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध कराने का फैसला किया है. स्वयं नामक इस ऐप में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान , राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के जरिए कोर्स को विकसित किया जाएगा.
स्मृति ईरानी, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री

स्मृति ईरानी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिस क्रांति की उम्मीद की जा रही है वह इससे संभव होगी. उन्होंने कहा कि ओपन लर्निंग सिस्टम की समीक्षा एक सतत प्रक्रिया है और साल 2014 में पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने इसे इग्नू से हटाकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के साथ जोड़ दिया था.

ईरानी ने पप्पू यादव के दावे को किया खारिज

ईरानी ने कहा इस क्षेत्र को लेकर कुछ आत्मचिंतन की जरुरत है और सरकार यूजीसी के साथ इस दिशा में काम कर रही है. भारतीय शिक्षा के स्तर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे निचले दर्जे का बताए जाने संबंधी आरजेडी सदस्य पप्पू यादव की बात को पूरी तरह खारिज करते हुए मंत्री ने कहा कि बहुत से छात्र और शिक्षक ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपने काम से अंतरराष्ट्रीय शिक्षा जगत में ख्याति हासिल की है. ऐसे में यह कहना अनुचित है कि भारतीय शिक्षा विश्व स्तर में निचले दर्जे की है.

हालांकि स्मृति ईरानी ने इस बात से सहमति जताई कि भारतीय शिक्षा क्षेत्र में पाठ्यक्रमों में सुधार किए जाने की जरुरत है. उन्होंने बताया कि इसके लिए मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ बातचीत चल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×