ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में घरेलू पर्यटकों की संख्या 10 करोड़ तक पहुंची

चीन में घरेलू पर्यटकों की संख्या 10 करोड़ तक पहुंची

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजिंग, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| मध्य शरद ऋतु त्योहार के दौरान चीन के घरेलू पर्यटकों की संख्या 10 करोड़ तक जा पहुंची जो पिछले साल से 7.6 प्रतिशत अधिक रही। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़े के अनुसार इस साल के पहले आठ महीनों में सेवा उद्योग की वृद्धि दर 7 प्रतिशत तक रही, औद्योगिक उद्यमों का अतिरिक्त मूल्य 5.6 प्रतिशत तक बढ़ा और उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आंकड़े बताते हैं कि चीन में घरेलू खपत लगातार बढ़ती जा रही है और साथ ही सीपीआई की वृद्धि दर नियंत्रित स्तर पर बनी हुई है।

इस साल अगस्त माह में शहरों में बेरोजगारी दर 5.2 प्रतिशत रही जो पिछले माह से कम रही। स्थिर रोजगार से आर्थिक विकास के लिए मजबूत नींव रखी गई है। इस के साथ ही पहले आठ महीनों में चीन में किया गया विदेशी निवेश भी 6.9 प्रतिशत अधिक रहा, जिससे यह साबित है कि अधिकाधिक विदेशी निवेशक चीनी अर्थतंत्र के भविष्य के प्रति आशावान हैं।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें