ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका से आए 10 यात्री लापता, मोबाइल फोन भी किए बंद

Omicron के खतरे के बीच अफ्रीकी देशों से आए इन यात्रियों ने बढ़ाई मुश्किलें, की जा रही तलाश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे के बीच कर्नाटक के बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बेंगलुरु में 10 विदेशी यात्री जो हाल ही में अफ्रीकी देशों से आए थे, वो लापता हैं. निगम अधिकारियों का कहना है कि सभी ने अपने फोन बंद कर लिए हैं और अब तक उनकी तलाश जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक 57 यात्री पहुंचे बेंगलुरु

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (BBMP) के कमिश्नर गौरव गुप्ता ने बताया कि, स्वास्थ्य कर्मी लगातार इन 10 लोगों की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, अब तक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. हम लोग एक स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हैं. लोगों को कोरोना को लेकर ऐसी लापरवाही नहीं करनी चाहिए.

अफ्रीकी देशों से कर्नाटक में कई यात्री पिछले दिनों आए हैं. इसे लेकर कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर के सुधाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि,

अब तक कुल 57 यात्री अफ्रीकी देशों से बेंगलुरु में आए हैं. लेकिन इनमें से 10 पैसेंजर्स का कोई पता नहीं है. बीबीएमपी उन्हें अब तक नहीं ढ़ूंढ़ पाई है. वो अपने पते पर भी नहीं हैं और उन सभी के फोन बंद आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, इन लोगों को जिम्मेदार बनना होगा. वो अपने फोन बंद करके दूसरों को रिस्क में नहीं डाल सकते हैं.
0

कर्नाटक में सबसे पहले पहुंचा ओमिक्रोन

बता दें कि कर्नाटक देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट के केस पाए गए हैं. यहां दो लोगों में कोरोना का ये खतरनाक वेरिएंट पाया गया. जिसके बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू हुई. दोनों में से एक शख्स जो कि डॉक्टर है, उसके संपर्क में आने वाले 5 और लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उनके सैंपल भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×