ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली CM केजरीवाल पर अनजान शख्स ने मिर्च पाउडर फेंका

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक अनजान व्यक्ति ने मिर्ची पाउडर फेंका है

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक अनजान शख्‍स ने मिर्ची पाउडर फेंका है. ये घटना दिल्ली सचिवालय के बाहर की है.

घटना को अंजाम देने वाले शख्‍स की पहचान अभी नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद सचिवालय के आसपास अफरातफरी का माहौल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल पर पहले भी इस तरह के कई हमले हुए हैं. इससे पहले उन पर स्याही फेंकी गई थी. उनके गाल पर थप्‍पड़ मारने की भी कोशिश हो चुकी है.

ऑफिस के बाहर हुआ हमला

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली सचिवालय स्थित अपने ऑफिस से एक मीटिंग खत्म करके निकल रहे थे. उनके साथ उनके निजी सचिव भी मौजूद थे. उसी वक्‍त एक अनजान शख्स उनके करीब आया और उन पर हमला कर दिया.

इस हमले में केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया. इसके बाद उनके निजी सचिव ने उन्‍हें वहां से सुरक्षित निकाला. बाद में उस शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

बीजेपी पर लगाया आरोप

'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि इस हमले के तार सीधे तौर पर बीजेपी से जुड़े हैं.

“बात साफ है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को पचा नहीं पा रही है. हमें इस तरह दबाने-डराने की कोशिश की जा रही है.”
- सौरभ भारद्वाज

'आप' का कहना है कि मोदी सरकार अपराधियों को पूरा संरक्षण दे रही है.

उपमुख्यमंत्री ने पुलिस को घेरा और सुरक्षा पर सवाल उठाए

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली पुलिस और बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस का पूरा तंत्र आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगा हुआ है. उनके विधायकों के खिलाफ FIR कराने में लगा रहता है.

उन्होंने सुरक्षा पर भी सवाल उठाए, दिल्ली सचिवालय में बिना पास के कोई भी एंट्री नहीं कर सकता. उसके बाद भी सचिवालय की सुरक्षा में तैनात लोग तलाशी करते हैं. ऐसे में कोई कैसे मिर्च पाउडर लेकर अंदर आ गया और मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें