ADVERTISEMENTREMOVE AD

PMO के निर्देश पर दिल्ली सरकार का कार्यक्रम हाईजैक- AAP

Delhi में 11 जुलाई से वन महोत्सव चल रहा था, जिसके तहत वृक्षारोपण किया जा रहा था.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के निर्देश पर हाईजैक कर लिया गया और कथित तौर पर मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाले बैनर लगाए गए।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, पीएमओ के आदेश पर पुलिस दिल्ली सरकार के वन महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह के मंच पर पहुंची और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी।

राय ने आरोप लगाया कि रविवार शाम को होने वाले कार्यक्रम में पुलिस जबरन घुस गई और मंच से प्रधानमंत्री का पोस्टर हटाने पर आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की धमकी देने लगी।

AAP सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फटे-पुराने पोस्टरों की तस्वीरें भी साझा कीं। गोपाल राय ने पूछा, मोदी जी दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में अपनी तस्वीर लगाकर क्या साबित करना चाहते हैं?

बता दें, दिल्ली में 11 जुलाई से वन महोत्सव चल रहा था, जिसके तहत वृक्षारोपण किया जा रहा था। वहीं रविवार को इस वन महोत्सव कार्यक्रम का समापन था, जिसमें एलजी औक सीएम अरविंद केजरीवाल दोनों को शामिल होना था।

राय ने कहा, आपका (मोदी) नाम, चेहरा और फोटो कौन नहीं जानता। लेकिन इस कार्यक्रम को हाईजैक करने की इस हरकत से साफ हो गया है कि आपके दिल में अरविंद केजरीवाल का खौफ पैदा हो गया है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बीच, सीएम केजरीवाल राज्य के पर्यावरण मंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उन्होंने इसमें हिस्सा नहीं लिया।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×