ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमार इण्डिया ने मनाया 47वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और सप्ताह

एमार इण्डिया ने मनाया 47वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और सप्ताह

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)| एमार इण्डिया 4 से 10 मार्च के बीच गुरूग्राम और मोहाली में अपनी प्रोजेक्ट साईट्स पर 47वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और सप्ताह मनाया। कंपनी द्वारा आयोजित इस साप्ताहिक अभियान में कान्ट्रेक्टर भी हिस्सा ले रहे हैं। साल भर के दौरान कार्यस्थल पर सुरक्षा को बढ़ावा देना, व्यवसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर जागरुकता बढ़ाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

अभियान के तहत एमार इण्डिया की विभिन्न प्रोजेक्ट साईट्स, जैसे द पाम ड्राइव, एमरल्ड हिल्स, पाम टेरेसे, सलेक्ट, माबेर्ला, एमरल्ड एस्टेट, गुड़गांव ग्रीन्स, इम्पीरियल गार्डन, पाम गार्डन्स, पाम हिल्स, कैपिटल टॉवर और कोलोनेड (गुरूग्राम) तथा मोहाली हिल्स (मोहाली) में सुरक्षा जागरुकता पर विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रह है।

एमार इण्डिया द्वारा इस साल कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जैसे विशेष डेमोन्स्ट्रेशन, कन्स्ट्रक्शन मटीरियल, कर्मचारियों के लिए उपकरणों एवं मशीनरी पर मॉक-ड्रिल प्रशिक्षण आदि। इसके अलावा प्रोजेक्ट हैड एवं एचएसई टीम द्वारा सुरक्षा जागरुकता सत्रों, व्याख्यानों, ध्वजारोहण, सुरक्षा शपथ, सुरक्षा बैज लगाना, बैनर एवं पोस्टर डिस्प्ले, फ्लैग मार्च जैसी गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है।

साथ ही स्टाफ और मजदूरों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों तथा साईट पर सर्वश्रेष्ठ ओएच एण्ड एस परफोमर्स के लिए पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किए जा रहे हैं।

भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद देश भर में 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाती है तथा 4-10 मार्च के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस साल की थीम है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें