ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने इलाहाबाद बैंक के साथ समझौता किया

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने इलाहाबाद बैंक के साथ समझौता किया

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 कोलकाता, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रमुख निजी बीमाप्रदाता एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने सोमवार को कहा कि उसने इलाहाबाद बैंक के साथ 'बैंकश्योरेंस' समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि उसके ग्राहकों को वित्तीय योजना समाधान मुहैया करा सके।

  यह देश के सबसे बड़े 'बैंकश्योरेंस' समझौतों में से एक है, जिसमें बैंक के देश भर के 3,238 से ज्यादा शाखाओं में बीमाकर्ता द्वार अपने ग्राहकों को सुरक्षा, धन सृजन और बचत उत्पादों की एक श्रंखला पेश की जाएगी।

इससे उपभोक्ता को एक ही छत के नीचे सभी तरह की वित्तीय जरूरतों को पूरा करनेवाली सुविधाएं मिलेंगी।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि बैंक का लक्ष्य अपने ग्राहकों को जीवन बीमा के व्यापक विकल्पों को उपलब्ध कराना है, तथा इससे बैंक की गैर-ब्याज आय में वृद्धि होगी।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव नौटियाल ने कहा, "उपभोक्ताओं को अब हमारे उत्पादों तक सीधी पहुंच मिलेगी, जहां उन्हें एक समग्र वित्तीय योजना समाधान प्राप्त होगा। हमारा मानना है कि हमारे वितरण नेटवर्क को मजबूत करने से बीमा को आम जनता के लिए और अधिक सुलभ बनाने में मदद मिलेगी और बैंक के साथ हमारी साझेदारी उसी दिशा में एक कदम है।"

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें