ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणेश चतुर्थी मनाने को लेकर ट्रोल हुईं सारा अली खान

गणेश चतुर्थी मनाने को लेकर ट्रोल हुईं सारा अली खान

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने गणेश चतुर्थी मनाते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसके बाद उनके धर्म को लेकर उन पर हमला किया गया और उनके खिलाफ फतवा जारी करने की भी मांग की गई। अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा ने मंगलवार को अपने प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी की बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। 'सिंबा' स्टार ने भगवान गणेश से आशीर्वाद लेते हुए एक तस्वीर साझा की थी।

इसके बाद गणपति के साथ फोटो पोस्ट करने को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा था, "गणपति बप्पा मोरया! गणेश जी आपकी सारी बाधाओं को दूर करें और आपके साल को खुशी, सकारात्मकता और सफलता से भर दें। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।"

यह तस्वीर कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने कमेंट किया कि अभिनेत्री मुस्लिम है और उन्हें इस्लाम से ही जुड़े रहना चाहिए।

एक यूजर ने कमेंट किया, "आप अपना नाम सारा से स्वाति या कुछ और क्यों नहीं रख लेती हैं और फिर सभी देवताओं की पूजा करते रहिए।"

एक अन्य ने ताना मारते हुए कहा, "मुझे लगा आप मुस्लिम हैं"।

दूसरे ने कहा, "कृपया हिंदू धर्म स्वीकार करें।"

वहीं, एक ने कहा कि सारा के खिलाफ 'फतवा' जारी करने की जरूरत है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें