ADVERTISEMENTREMOVE AD

Goa Congress: गोवा कांग्रेस विधायक दल का नया नेता नियुक्त करेगी

Goa Congress: माइकल लोबो को हटान के बाद गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने सीएलपी की बैठक ली है

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

माइकल लोबो को विपक्ष के नेता (एलओपी) के पद से हटाने के बाद रविवार देर रात गोवा में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) ने सीएलपी नेता को बदलने और एक नया नेता नियुक्त करने का संकल्प लिया।

गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने सीएलपी की बैठक के बाद कहा कि उन्होंने सीएलपी नेता को बदलने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, सोमवार तक सीएलपी के नए नेता की नियुक्ति कर दी जाएगी। मैं इसे विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले अध्यक्ष को सौंप दूंगा। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पर पांच विधायकों ने हस्ताक्षर किए हैं। हमने छठे विधायक से फोन पर पुष्टि की है।

कांग्रेस ने लोबो को एलओपी के पद से हटा दिया है और आरोप लगाया है कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के साथ मिलकर कांग्रेस विधायकों को विभाजित करने के लिए भाजपा के साथ मिलकर साजिश रची थी। पाटकर ने कहा कि लोबो और कामत के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हमारे नेता मुकुल वासनिक को सोमवार सुबह गोवा पहुंचने को कहा है, फिर हम कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी घटनाक्रम से आलाकमान को अवगत करा दिया गया है। पाटकर ने कहा कि बैठक के लिए पांच विधायक मौजूद हैं और एक अन्य पार्टी के साथ बरकरार है।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें