ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया में कोरोना के केस 23 करोड़ के पार, 47 से ज्यादा की मौत

विश्व स्तर पर 23 करोड़ के पार हुए कोरोना मामले

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाशिंगटन, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 23 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 47.1 लाख हो गई है। वहीं अबतक कुल 5.98 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।

गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मौतों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: बढ़कर 230,019,651, 4,717,728 और 5,988,492,186 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 42,539,373 और 681,111 के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।

संक्रमण के मामले में भारत 33,531,498 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,283,567), यूके (7,565,554), रूस (7,227,549), फ्रांस (7,061,323), तुर्की (6,932,423), ईरान (5,477,229), अर्जेंटीना (5,245,265), कोलंबिया (4,945,203) ,स्पेन (4,940,824), इटली (4,645,853), इंडोनेशिया (4,198,678), जर्मनी (4,173,357) और मैक्सिको (3,585,565) हैं।

ब्राजील (592,316), भारत (445,768), मैक्सिको (272,580), पेरू (199,060), रूस (197,032), इंडोनेशिया (140,954), यूके (135,959), इटली (130,488) से मरने वालों की संख्या 100,000 से अधिक है। कोलंबिया (126,006), ईरान (118,191), फ्रांस (116,981) और अर्जेंटीना (114,684) में महामारी से 1 लाख से ज्यादा मौत हो चुकी है।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×