ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेब्रोनिक्स ने लांच की स्मार्टवाच 'स्मार्ट टाइम 200'

जेब्रोनिक्स ने लांच की स्मार्टवाच 'स्मार्ट टाइम 200'

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)| जेब्रोनिक्स ने एक स्मार्ट घड़ी 'स्मार्ट टाइम 200' लॉन्च की है। इस स्मार्ट घड़ी में माइक्रो एसडी कार्ड के साथ इसकी स्टोरेज क्षमता को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसकी बैटरी क्षमता 380 एमएएच है। स्मार्ट घड़ी में 2.71 सेमी कैपेसिटिव टच स्क्रीन डिसप्ले है। घड़ी आयताकार और गोलाकार दो आकारों में उपलब्ध होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें एक सिम स्लॉट दिया गया है जहां आप सिम लगाकर अपनी स्मार्ट घड़ी को एक स्टैंडअलोन डिवाइस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्मार्ट घड़ी में ब्लूटूथ के मध्यम से कॉल करने के लिए स्मार्टवॉच को अपने स्मार्टफोन के साथ पेयर करें, या इनबिल्ट सिम कार्ड की मदद से घड़ी का इस्तेमाल कॉल करने के लिए करें। साथ ही इस घड़ी में इन-बिल्ट स्पीकर और माइक दिया गया है जिससे आप सिर्फ एक स्पर्श से कॉल कर सकते हैं या कॉल का जवाब दे सकते हैं। इन-बिल्ट स्पीकर की आवाज काफी लाउड है ताकि उपयोगकर्ताओं को वॉइस कॉल का जवाब देने में परेशानी न हो, कौन कॉल कर रहा है, यह बताने के अलावा, घड़ी एसएमएस, ईमेल और बहुत कुछ के लिए नोटिफिकेशन देती है।

इन-बिल्ट स्पीकर, फ्रंट कैमरा, ध्वनि रिकॉर्डर, ब्राउजर, फाइल प्रबंधक फीचर, और भी कई ऐसे बेहतरीन फीचर के साथ आने वाले टच डिसप्ले के साथ बेहतरीन मनोरंजन पाएं। आप एसएमएस फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और स्मार्ट घड़ी पर संदेश पढ़/लिख सकते हैं और उसे भेज सकते हैं। घड़ी में एंटी लोस्ट फीचर भी दिया गया है।

जेब्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप दोशी ने कहा, दुनिया भर में तकनीकी समझ बढ़ी है, जिससे अधिक से अधिक काम करने वाले स्मार्ट उत्पादों की मांग में भी वृद्धि हुई है, इस अंतर को कम करने के लिए हमने स्मार्ट टाइम 200 लॉन्च किया है जो कि स्मार्ट घड़ियों की हमारी श्रृंखला का एक अपग्रेड है।

उन्होंने कहा, एक नियमित घड़ी होने के अलावा, इसमें फिटनेस डेटा के अतिरिक्त लाभ के साथ फोन के कई फीचर मौजूद हैं, यह एक ऐसी घड़ी है जो कि हर किसी के पास होनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि नई स्मार्ट घड़ी केवल पहने जाने वाले उत्पादों के बाजार को मजबूती देगी।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें