ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में लाखों रोजगार का सृजन हुआ : मुख्यमंत्री

झारखंड में लाखों रोजगार का सृजन हुआ : मुख्यमंत्री

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रांची, 15 अगस्त (आईएएनएस)| झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार की विकास योजनाओं से पिछले साढ़े तीन सालों में 31 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा हुआ है और एक लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियां मिली है।

देश के 72वें आजादी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अब राज्य की तस्वीर बदल गई है। अब राज्य के लोग खुद को झारखंडवासी कहलाने में गर्व महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में 95 फीसदी नौकरियां झारखंडियों को मिली है, क्योंकि सरकार ने अधिवास नीति लागू की है।

उन्होंने कहा, जल्द ही राज्य में 50,000 सरकारी नौकरियों में भर्ती की जाएगी। झारखंड को विकास कार्यो के लिए केंद्र सरकार की मदद मिल रही है।

उन्होंने कहा, 2013-14 में केंद्र सरकार ने 4,064 करोड़ रुपये का फंड दिया था, जबकि मोदी सरकार ने साल 2014-15 में इसमें 82 फीसदी की वृद्धि की और कुल 7,392 करोड़ रुपये दिए। उसके बाद वित्त वर्ष 2017-18 में केंद्र सरकार की तरफ से 13,414 करोड़ रुपये मिले।

उन्होंने देवघर में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना, सिंदरी उवर्रक संयंत्र का नवीनीकरण करके दुबारा चालू करने और रामगढ़ जिले में एनटीपीसी और पतरातू थर्मल प्लांट के संयुक्त उद्यम में केंद्र सरकार से मिली मदद का हवाला दिया।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×