ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़, संघर्ष में 11 मरे

जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़, संघर्ष में 11 मरे

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए और एक जवान शहीद हो गया जबकि क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए संघर्ष में सात नागरिक मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा सिरनू गांव में तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष के दौरान गोलीबारी में दो युवा घायल हो गए जिनकी पहचान आमिर अहमद और आबिद हुसैन के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल पहंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, चार अन्य प्रदर्शनकारियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा कि श्रीनगर के एक अस्पताल में एक और प्रदर्शनकारी की मौत हो गई जिसके बाद इस घटना में मारे गए प्रदर्शनकारियोंकी संख्या सात हो गई।

क्षेत्र से मिली रिपोर्टों में कहा गया है कि संघर्ष में 35 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।

प्रशासन ने पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया है और नागरिकों की मौत के चलते कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्च सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

पुलवामा में मोबाइल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और जम्मू क्षेत्र में कश्मीर घाटी और बनिहाल शहर के बीच रेल सेवाएं रोक दी गई हैं।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×