ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों की मदद के लिए कर्नाटक सरकार नहीं उठा रही कोई कदम: कांग्रेस

किसानों की सहायता के लिए कर्नाटक सरकार कोई कदम नहीं उठा रही : कांग्रेस

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु, 30 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दोनों सरकारों ने जनता और खासकर किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जोकि लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हैं।

लॉकडाउन के मद्देनजर विपक्षी दलों के नेताओं और किसानों के साथ बैठक के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने में सरकार का पूरी तरह सहयोग किया लेकिन '' वह (सरकार) लोगों की आर्थिक सहायता के लिए कुछ नहीं कर रहे थे।''

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पूर्व स्पीकर केआर रमेश कुमार, पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री एचडी रेवन्ना समेत अन्य नेता भी बैठक के दौरान मौजूद रहे।

शिवकुमार ने दावा किया कि लॉकडाउन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बैंकों को कर्ज पर ब्याज माफ करने संबंधी कोई निर्देश नहीं जारी किया।

कांग्रेस ने सरकार से विभिन्न कंपनियों और असंगठित क्षेत्र के मजूदरों के लिए एक लाख करोड़ रुपये के सहायता पैकेज की घोषणा करने की अपील भी की।

वहीं, बैठक में सिद्धारमैया ने कहा, '' सरकार को किसानों से सीधे फल और सब्जियां खरीदकर गरीबों में वितरित करनी चाहिए ताकि उन्हें घाटे से बचाया जा सके।''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×