ADVERTISEMENTREMOVE AD

कीटनाशकों के सेहत पर प्रभाव के लिए अध्ययन जरूरी :सरकार

कीटनाशकों के सेहत पर प्रभाव के लिए अध्ययन जरूरी :सरकार

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि खेती में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक कीटनाशकों और उर्वरकों के सेहत पर असर के बारे में बिना किसी रिपोर्ट के कुछ नहीं कहा जा सकता और इस बारे में जानने के लिए आईसीएमआर ने अध्ययन शुरू किया है। तोमर ने लोकसभा में प्रश्नकाल में राजीव प्रताप रूड़ी के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।रूड़ी ने जैविक-उर्वरकों को बढ़ावा देने से संबंधित विषय पर पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि देश में आजादी के 70 साल बाद भी कहना पड़ रहा है कि कीटनाशकों के सेहत पर असर के बारे में अध्ययन कराया जा रहा है। जबकि सभी जानते हैं कि इससे लोगों खासकर ग्रामीण भारत की जनता पर स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर पड़ रहा है और कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को रिपोर्ट देने के लिए कोई समयसीमा निर्धारित करेगी। इसके जवाब में कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि कीटनाशकों और उर्वरकों के सेहत पर असर के बारे में बात होती है लेकिन अभी तक इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना रिपोर्ट के सरकार कुछ नहीं कह सकती, इसलिए आईसीएमआर ने इस संबंध में अध्ययन शुरू किया है। तोमर ने कहा कि कृषि व्यापक विषय होने के कारण रिपोर्ट देने के लिए कोई सीमावधि नहीं तय की जा सकती

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×