ADVERTISEMENTREMOVE AD

किम जोंग उन औचक दौरे पर चीन पहुंचे

किम जोंग उन औचक दौरे पर चीन पहुंचे

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजिंग, 19 जून (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन मंगलवार से चीन के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

किम जोंग का मार्च 2018 के बाद से यह चीन का तीसरा दौरा है।

चीन की सरकारी मीडिया ने मंगलवार सुबह इस खबर की पुष्टि की। किम जोंग का यह दौरा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 12 जून को सिंगापुर में हुई वार्ता के कुछ दिनों बाद हो रहा है।

किम जोंग ने इससे पहले मई में चीन का दौरा किया था, जहां उन्होंने चीन के डालियान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी।

चीन, उत्तर कोरिया का एकमात्र निकट सहयोगी देश है।

यह मुलाकात अमेरिका और चीन के बीच खट्टे पड़े व्यापारिक संबंधों के बीच हो रही है। दोनों देशों ने एक-दूसरे के सामान पर आयात शुल्क लगाया है।

हालांकि, इस दौरे की जानकारियों का तत्काल खुलासा नहीं हुआ है। किम जोंग यकीनन शी जिनपिंग से मिलेंगे और सिंगापुर में ट्रंप के साथ हुई बैठक पर जिनपिंग से चर्चा करेंगे।

सिंगापुर में ट्रंप और किम जोंग ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×