ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस संक्रमण पर चीनी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक

कोरोना वायरस संक्रमण पर चीनी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 बीजिंग, 18 फरवरी (आईएएनएस)| चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की अध्यक्षता में सोमवार को नए कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध केन्द्रीय कार्य दल की बैठक हुई।

  बैठक में कहा गया कि चीन में महामारी को रोकने की स्थितियों में बेहतर प्रवृत्ति नजर आ रही है। महामारी फैलने का केंद्र वुहान शहर और हूपेइ प्रांत में ही मौजूद है। महामारी की स्थिति जटिल है और इसकी रोकथाम और नियंत्रण को ढीला नहीं किया जा सकता है। साथ ही महामारी की रोकथाम और आर्थिक विकास को एकीकृत किया जाएगा।

बैठक में जोर देते हुए कहा गया कि वुहान शहर और हूपेइ प्रांत को रोगियों की निगरानी और बिस्तरों की तैयारी में अधिक प्रयास करना चाहिये और केंद्र भी इन्हें अधिक सहायता प्रदान करेगा। बैठक के मुताबिक श्रमिकों की शहरों में वापसी के दौरान परिवहन व्यवस्थाओं में महामारी की रोकथाम संबंधी कदम सख्ती से उठाया जाना चाहिए। कॉलेज और विश्वविद्यालय बारी बारी से शुरू किए जाएंगे और कारोबारों में महामारी की रोकथाम के साथ सुव्यवस्थित तौर पर उत्पादन में बहाली की जाएगी।

(साभार--चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×