ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड-19 : ब्रिटेन में 315 अन्य मौतों के साथ कुल आंकड़ा 28 हजार के पार

कोविड-19 : ब्रिटेन में 315 अन्य मौतों के साथ कुल आंकड़ा 28 हजार के पार

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
लंदन, 4 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन में कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित अन्य 315 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद से देश में इस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 28 हजार 446 हो गया।

कैबिनेट ऑफिस के मिनिस्टर माइकल गोव ने इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि कुल आंकड़ों में अस्पतालों, देखभाल घरों और व्यापक समुदाय में हुई मौतें शामिल हैं।

गोव ने कहा कि रविवार सुबह तक स्थायी समयानुसार (0800 जीएमटी) सुबह 9 बजे तक पिछले 24 घंटों में कुल 76,496 कोविड-19 टेस्ट किए गए थे। उन्होंने बताया कि दो लाख से अधिक प्रमुख वर्कर्स और उनके परिवारों का कोरोनावायरस परीक्षण किया गया।

मिनिस्टर गोवे ने डाउनिंग स्ट्रीट की ब्रीफिंग में कहा कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को धीरे-धीरे कैसे हटाना है इसे लेकर आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सरकार की योजना और अगले कदम की जानकारी के बारे में अधिक बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने, बच्चों की स्कूल वापसी, अधिक सुरक्षित रूप से यात्रा और कार्यस्थल में जीवन को सुरक्षित बनाने को लेकर एक व्यापक योजना की आवश्यकता है।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें