ADVERTISEMENTREMOVE AD

KTM ने भारत में उतारी बीएस-6 बाइक की सीरीज

दिल्ली में इस बाइक की शोरूम कीमत 1.38 लाख से 2.53 लाख रुपये है

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) आस्ट्रिया की स्पोर्ट्स बाइक कंपनी केटीएम ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में भारत चरण-छह उत्सर्जन मानक अनुकूल मोटरसाइकिलों की श्रृंखला पेश की है। दिल्ली में इस बाइक की शोरूम कीमत 1.38 लाख से 2.53 लाख रुपये है।

आस्ट्रिया की कंपनी में बजाज आटो की उल्लेखनीय हिस्सेदारी है। कंपनी ने भारत चरण चार उत्सर्जन मानकों की तुलना में बीएस-6 मानकों वाली बाइक का दाम 3,328 से 10,496 रुपये अधिक है।

बजाज आटो के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) सुमित नारंग ने बयान में कहा, ‘‘पिछले सात साल के दौरान केटीएम ने ड्यूक और आरसी रेंज के जरिये ढाई लाख बाइक शौकीनों को जोड़ा है। नयी 2020 की श्रृंखला के जरिये प्रीमियम स्पोर्ट मोटरसाइकिल खंड में हमारी स्थिति और मजबूत होगी।’’

कंपनी ने कहा कि बीएस-6 अनुकूल 125 ड्यूक और आरसी 125 की बिक्री फरवरी के अंत में शुरू होगी। वहीं केटीएम के अन्य बीएस-6 मॉडलों की बिक्री शुरू हो चुकी है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×