ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोबाइल कांग्रेस में नहीं पहुंचे सुनील मित्तल, मुकेश अंबानी

मोबाइल कांग्रेस में नहीं पहुंचे सुनील मित्तल, मुकेश अंबानी

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल जैसे शीर्ष उद्योगपति दूरसंचार क्षेत्र के बड़े आयोजन इंडिया मोबाइल कांग्रेस में इस बार नदारद रहे।

दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल और रिलायंस जियो इंफोकॉम निदेशक मंडल के सदस्य महेंद्र नहाटा उद्घाटन सत्र में मौजूद थे।

हालांकि, दो दिग्ग्ज उद्योगपति अंबानी और मित्तल इस साल कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इससे पहले ऐसे पिछले दोनों कार्यक्रमों में ये प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए थे।

आकाश और इशा अंबानी (मुकेश अंबानी के बच्चे) को ‘लीडर्स आफ नेक्स्ट जेनरेशन (अगली पीढ़ी के उद्योगपति) विषय पर परिचर्चा में भाग लेना था लेकिन वे भी कार्यक्रम में नहीं आये। इसके अलावा कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला, मित्तल के बेटे कविन भारती मित्तल और विप्रो चेयरमैन रिशद प्रेमजी भी कार्यक्रम से नदारद रहे।

भारतीय दूरसंचार उद्योग का यह प्रमुख सालाना कार्यक्रम होता है। तीन दिन चलने वाला यह कार्यक्रम 16 अक्टूबर तक चलेगा।

दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने कहा कि कार्यक्रम के लिये 25,000 पंजीकरण हुए हैं और इसमें एक लाख लोगों के आने की संभावना है।

सचिव के अनुसार 500 कंपनियां, 250 स्टार्टअप और 110 विदेशी खरीदरों के इस कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें