ADVERTISEMENTREMOVE AD

मादक पदार्थ से त्रिपुरा को मुक्त करना मुख्य लक्ष्य : मुख्यमंत्री

मादक पदार्थ से त्रिपुरा को मुक्त करना मुख्य लक्ष्य : मुख्यमंत्री

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगरतला, 15 अगस्त (आईएएनएस)| त्रिपुरा के मुख्यमंत्रली बिप्लब कुमार देब ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार का मुख्य लक्ष्य राज्य को 'नशीली दवा' से मुक्त करना और राज्य में दक्ष व पारदर्शी शासन व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

बिप्लव ने बतौर मुख्यमंत्री यहां पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। प्रदेश में इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) गठबंधन द्वारा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई वाले वाम मोर्चा को कड़ी शिकस्त देने के बाद देव ने पांच महीने पहले प्रदेश की बागडोर संभाली है।

असम रायफल्स के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में देब ने कहा, भाजपा-आईपीएफटी सरकार का मुख्य मकसद दक्ष और पारदर्शी शासन-व्यवस्था कायम करना है। त्रिपुरा को नशीली दवा से मुक्त करने के लिए कानून का पालन करने वाली एजेंसियों के द्वारा पूरी कोशिश की गई है। भाजपा सरकार ने पहले ही इसकी घोषणा की थी।

उन्होंने कहा, चुनाव से पूर्व की गई अपनी परिकल्पनाओं को हम लक्षित समय से पहले ही लागू करेंगे। रोजगार सृजन के विभिन्न मार्गो से खासतौर से शिक्षित लोगों के लिए रोजगार के काफी अवसर पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, मादक पदार्थ से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाई गई है और सरकार महिलाओं के प्रति अपराध कम करने में सख्ती बरत रही है।

देब ने कहा कि पूर्व की वाम मोर्चा सरकार द्वारा शुरू की गई 33 सामाजिक पेंशन योजना की राशि बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति व्यक्ति की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने त्रिपुरा में एम्स के दर्जे का अस्पताल खोलने की घोषणा की जो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×