ADVERTISEMENTREMOVE AD

माइक्रोसॉफ्ट का 'योर फोन' एंड्रायड एप विंडोज 10 के यूजर्स के लिए उपलब्ध

माइक्रोसॉफ्ट का 'योर फोन' एंड्रायड एप विंडोज 10 के यूजर्स के लिए उपलब्ध

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैन फ्रांसिस्को, 15 अगस्त (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट का योर फोन एप्लिकेशन जो यूजर्स के स्मार्टफोन्स और उनके पीसीज के बीच में बाधारहित अनुभव मुहैया कराता है, अब यह मुख्य धारा के विंडोज 10 यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।

फिलहाल इसे अमेरिका में 1803 'स्प्रिंग क्रिएटर्स अपडेट' बिल्ड के लिए मुहैया कराया गया है। यह एप यूजर्स को फोन कॉल, एसएमएस प्राप्त करने/भेजने तथा उनकी फोटो लाइब्रेरी के प्रबंधन में सक्षम बनाता है।

यूजर्स विंडोज 10 के लिए माई फोन एप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

जेडडीनेट की मंगलवार की रपट में कहा गया है, माइक्रोसॉफ्ट ने 14 अगस्त तक गैर-अंदरूनी लोगों के बीच 'योर फोन' एप का अभी तक प्रचार नहीं किया है। लेकिन यह सभी यूजर्स के लिए अब काम कर रहा है।

'योर फोन' एप को एंड्रायड और आईओएस डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वे आसानी से विंडोज 10 कंप्यूटर्स के साथ सिंक्रोनाइज हो सकें।

द वर्ज की रपट के मुताबिक, प्रौद्योगिकी दिग्गज 'योर फोन' एप को कंपनी के विंडोज 10 के आगामी रेडस्टोन 5 अपडेट के हिस्से के रूप में जारी करने के लिए परीक्षण कर रही है, लेकिन इसे अब सबके लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×