ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: मंगलवार को कोविड से 700 से ज्यादा की मौत

मुंबई में, लगातार 10वें दिन नए संक्रमण चार अंक के स्तर से नीचे रहे.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में कोविड-19 से रोजाना मरने वालों की संख्या अधिक रही और मुंबई में मरने वालों की संख्या 15,000 के पार पहुंच गई, हालांकि संक्रमण के ताजा मामले कम आए।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को घोषित 340 मौतों की तुलना में, राज्य में मंगलवार को 702 मौतों की जानकारी मिली, जिसमें 295 ताजा और 407 पिछली मौतें शामिल हैं। अब तक 101,172 लोगों की मौत हो चुकी है।

ताजा मामलों की संख्या लगातार नौवें दिन 20,000 के स्तर से नीचे रही, लेकिन सोमवार को 10,219 थी जो बढ़कर 10,891 हो गई, और राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 58,52,891 हो गई।

मुंबई में, लगातार 10वें दिन नए संक्रमण चार अंक के स्तर से नीचे रहे, सोमवार को 730 मामले आए थे, अगले दिन 682 आए, जिससे शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 712,055 हो गई। एक दिन पहले 28 मौतें हुई थीं, जो घटकर सात हो गई। देश की वाणिज्यिक राजधानी में अब तक 15,006 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

सक्रिय मामलों की संख्या 174,320 से गिरकर 167,927 हो गई, क्योंकि अन्य 16,577 पूरी तरह से ठीक हो चुके मरीज घर लौट आए, कुल मिलाकर 55,80,925 हो गए, जबकि ठीक होने की दर 95.25 प्रतिशत से बढ़कर 95.35 प्रतिशत हो गई।

--आईएएनएस

एसजीके

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें