ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्गरेट अल्वा TMC के मतदान से दूर रहने से निराश, बोलीं-ये अहंकार का समय नहीं

Margaret Alva ने कहा यह व्हाटअबाउट, अहंकार या गुस्से का समय नहीं है। यह समय साहस, नेतृत्व और एकता का है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के मतदान से दूर रहने के फैसले को निराशाजनक करार दिया।

अल्वा ने ट्वीट किया, टीएमसी का वीपी चुनाव में मतदान से दूर रहने का निर्णय निराशाजनक है। यह व्हाटअबाउट, अहंकार या गुस्से का समय नहीं है। यह समय साहस, नेतृत्व और एकता का है।

तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि संसद के दोनों सदनों में उसके सांसद भारत के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए मतदान से दूर रहेंगे।

यह फैसला गुरुवार दोपहर पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें तृणमूल के 35 में से 33 सांसदों ने भाग लिया।

तृणमूल के राष्ट्रीय नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, प्रत्येक सदस्य को मुख्यमंत्री के सामने अपने विचार रखने का मौका दिया गया। इसके बाद बैठक में मौजूद 85 प्रतिशत सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने के पक्ष में अपनी राय रखी।

--आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें