ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला हॉकी : भारतीय टीम ने जीत के साथ किया स्पेन दौरे का समापन

महिला हॉकी : भारतीय टीम ने जीत के साथ किया स्पेन दौरे का समापन

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेड्रिड, 19 जून (आईएएनएस)| भारतीय महिला हॉकी ने अपने पांचवें और अंतिम मैच को 4-1 से जीतने के साथ ही स्पेन दौरे का सही समापन किया।

कोंसेजो सुपीरियर डे डिपोर्ट्स हॉकी स्टेडियम में सोमवार देर रात खेले गए इस आखिरी मैच में स्पेन के खिलाफ भारतीय टीम के लिए कप्तान रानी (33वें, 37वें मिनट) और गुरजीत कौर (44वें, 50वें मिनट) में दो-दो गोल किए, वहीं स्पेन के लिए एकमात्र गोल लोला रिएरा (58वें मिनट) ने किया।

दोनों टीमों के बीच पहले दो क्वार्टर संघर्ष के बावजूद गोल रहित रहे। 33वें मिनट में रानी ने गोल कर भारतीय टीम का खाता खोला। इसके चार मिनट बाद कप्तान रानी ने एक और गोल करने के साथ भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त दे दी।

तीसरे क्वार्टर के समापन से एक मिनट पहले गुरजीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर मिले गोल के अवसर को सही तरीके से भुनाते हुए भारतीय टीम को 3-0 से आगे कर दिया।

इसके बाद चौथे क्वार्टर में भी भारत ने गेंद पर अपनी पकड़ बनाए रखी। 50वें मिनट में गुरजीत ने एक और पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल मारकर भारत का स्कोर 4-0 कर दिया।

स्पेन के चौथे क्वार्टर की समाप्ति से दो मिनट पहले गोल करने का अवसर मिला, जिसे रिएरा ने जाया नहीं जाने दिया और गोल कर स्पेन का खाता खोला। हालांकि, यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था और इस कारण भारत ने स्पेन को 4-1 से हरा दिया।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×