ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी 27 मई को केजीपी एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे

मोदी 27 मई को केजीपी एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंडीगढ़, 23 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को कुंडली-गाजियाबाद-पलवल(केजीपी) एक्सप्रेस वे(इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे) का उद्घाटन करेंगे।

हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां इसकी जानकारी दी। एक्सप्रेस वे का उद्घाटन समारोह उत्तर प्रदेश के बागपत में जिला खेल स्टेडियम में होगा।

प्रवक्ता ने कहा, यह परियोजना 5,763 करोड़ रुपये की लागत से रिकार्ड दो वर्षो के अंतराल में पूरी हुई है। यह देश का पहला एक्सिस कंट्रोल हाईवे है और वाहनों को उनके यात्रा के बराबर टोल चुकाना होगा।

कुंडली और पलवल दोनों हरियाणा में हैं। कुंडली दिल्ली की सीमा के पास हरियाणा के सोनीपत में है, जबकि पलवल फरीदाबाद जिले के दक्षिण में दिल्ली से 80 किलोमीटर की दूरी पर है।

प्रवक्ता ने कहा, केजीपी एक्सप्रेस वे के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के डिजिटल आर्ट गैलेरी का सोनीपत के जाखौली में टोल प्लाजा के पास उद्घाटन करेंगे।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×