ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी ने सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, थाईलैंड के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की

मोदी ने सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, थाईलैंड के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंगापुर, 14 नवंबर (आईएएनएस)| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के मौके पर बुधवार को सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और थाईलैंड के अपने समकक्षों से अगल-अगल मुलकात कर द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा की। आरंभ में मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से मुलाकात की। भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ट्वीट के जरिए बैठक को बहुत अच्छा बताया गया। पीएमओ ने कहा, "बैठक में भारत-सिंगापुर संबंधों से जुड़े विषयों, खासतौर से व्यापार और एक-दूसरे देशों के नागरिकों के संबंधों पर चर्चा हुई।"

इसके बाद मोदी ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, "दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश, प्रतिरक्षा और सुरक्षा व अन्य द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्र में संबंधों में गहराई लाने पर बातचीत हुई।"

बाद में भारतीय प्रधानमंत्री ने अपने थाईलैंड के अपने समकक्ष प्रयुत चान-ओ-चा से मुलाकात की।

पीएमओ ने एक अगल ट्वीट में कहा, "दोनों नेताओं ने व्यापार, वाणिज्य और संपर्क समेत विभिन्न मसलोंे पर चर्चा की।"

--आईएएनएस

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×