ADVERTISEMENTREMOVE AD

मप्र में चुनाव हारी महिला नेता ने रुलाने की दी धमकी

मप्र में चुनाव हारी महिला नेता ने रुलाने की दी धमकी

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल, 14 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता से बेदखली क्या हुई और चुनाव क्या हारे लोगों के स्वर बदल चले हैं। राज्य की महिला बाल विकास मंत्री पद पर रही अर्चना चिटनीस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे वोट न देने वाले मतदाताओं को कथित तौर पर धमकी दे रही है। राज्य के सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में चिटनीस उन मतदाताओं को कथित तौर पर रुलाने की धमकी दे रही है, जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया हैं। चिटनीस बुरहानपुर से विधानसभा का चुनाव हार गई है।

चुनाव नतीजे आने के बाद चिटनीस बुरहानपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुई। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इस वीडियो में चिटनीस उन मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त कर रही है, जिसमें वे कह रही है कि जिन्होंने उन्हें वोट दिया है, उनके हक में वे लड़ाई लड़ेंगे और कथित तौर पर वोट न देने वालों को रुलाने की बात कह रही है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें