ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: मुद्रा योजना के तहत दिए गये कर्ज में एनपीए 34 प्रतिशत बढ़ा

गुजरात में मुद्रा योजना के तहत दिये गये कर्ज में एनपीए 34 प्रतिशत बढ़ा

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में मुद्रा योजना के तहत दिये गये कर्ज के एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) बनने के मामले बढ़े हैं। राज्य में बैंकों की रिपोर्ट के अनुसार छोटी इकाइयों को मुद्रा योजना के तहत दिये गये कर्ज के एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) बनने के मामले में मार्च तिमाही में 34 प्रतिशत का उछाल आया है।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुद्रा योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) 2015 में शुरू की थी। इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों को 10 लाख रुपये तक के कर्ज उपलब्ध कराये गये हैं।

राज्य स्तरीय बैंक समिति (एसएलबीसी) की रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के तहत फंसा कर्ज मार्च तिमाही में 131.45 करोड़ रुपये बढ़कर 516.32 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के मुकाबले 34 प्रतिशत अधिक है।

एसएलबीसी के अनुसार मार्च 2019 को समाप्त तिमाही के दौरान मुद्रा योजना के तहत राज्य में कुल बकाया कर्ज 16 प्रतिशत बढ़कर 10,085.04 करोड़ रुपये रहा जो दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही में 8,671.15 करोड़ रुपये था।

भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×