ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्य सचिव मामला : दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के सलाहकार से पूछताछ की

मुख्य सचिव मामला : दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के सलाहकार से पूछताछ की

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी के दो विधायकों द्वारा कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को केजरीवाल के सलाहकार वी.के. जैन से पूछताछ की।

इस कथित हमले के सिलसिले में आप विधायक प्रकाश जरवाल को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया था।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि जैन से सिविल लाइंस पुलिस थाने में पूछताछ की गई।

प्रकाश ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके सहकर्मी ने सोमवार आधी रात के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर केजरीवाल के सामने उनसे मारपीट की, जहां उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया था।

प्रकाश ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार भी घटना के वक्त मौजूद थे।

इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आप प्रमुख के इस्तीफे की मांग की है और कांग्रेस ने कहा है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

वहीं, आप ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मुख्य सचिव झूठा आरोप लगा रहे हैं और वह भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×