ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET PG 2021 और सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के प्राइवेट छात्रों के नतीजे घोषित

NEET PG 2021 और सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के प्राइवेट छात्रों के नतीजे घोषित

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीट ( NEET) पीजी 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वहीं सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के प्राइवेट छात्रों के नतीजें घोषित कर दिए हैं। 12वीं कक्षा के प्राइवेट छात्रों और विशेष परीक्षाओं का परिणाम बोर्ड ने बुधवार को जारी कर किया है। इन परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

सीबीएसई ने प्राइवेट छात्रों के साथ साथ कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट की परीक्षा देने वाले छात्रों के नतीजे भी घोषित किए हैं। यह परीक्षाएं इसी वर्ष अगस्त-सितंबर में आयोजित की गई थीं।

वहीं नीट पीजी 2021 परीक्षा का परिणाम एक मेरिट सूची के रूप में जारी किया गया है। इसमें रोल नंबर, अंक एवं उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त की गई रैंक उपलब्ध कराई गई है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों का स्कोर जारी किया है।

रिजल्ट चेक का डायरेक्ट लिंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर प्रसारित किया जाएगा। उम्मीदवार अपने प्रवेश परीक्षा पत्र पर दी गई जानकारी के आधार पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार कैटेगरी वाइस अपना क्वालिफाइंग स्कोर चेक कर सकेंगे।

गौरतलब है कि नीट पीजी की परीक्षा इस वर्ष 11 सितंबर को आयोजित की गई थी। नीट पीजी की परीक्षा देश भर के 250 से अधिक शहरों के 800 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर ली गई थी।

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक रिजल्ट लिंक जल्द ही वेबसाइट पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। यहां परीक्षा परिणाम की सभी श्रेणियों के लिए क्वालिफाइंग कट-ऑफ भी जारी की गई है।

वहीं नीट यूजी 2021 परीक्षा भारत के 202 शहरों में 3,800 से अधिक परीक्षा केंद्रों में रविवार 12 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की गई थी। पूरे देश में लगभग 16 लाख छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था।

केंद्र सरकार ने इस बार नीट यूजी परीक्षाओं में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लागू करने का फैसला किया है। साथ ही छात्रों को 13 भाषाओं में यह परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की गई थी।

--आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×